IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम 2-0 से आगे चल रही है। लेकिन इसके बावजूद टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्नर पुजारा के बल्ले से अभी तक कुछ खास रन नहीं आए हैं जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में वे चाहेंगे कि इंदौर टेस्ट में वे शतकों का सूखा खत्म करें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिए तैयार रहें। इसके लिए वे मैच से पहले खूब पसीन बहा रहे हैं।
पुजारा ने खेले शानदार शॉट
बता दें कि शुक्रवार को स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो उपलोड किया, जिसमें वह जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए। इससे पहले भी पुजारा ने अपने अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया है। इस वीडियो में पुजारा का अनोखा रुप नजर आ रहा है वे इसमें आगे बढ़कर गेंद पर शॉट मार रहे हैं और बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे ऐसे ही खेलने वाले हैं।
औरपढ़िए - IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम Gujarat Titans को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल