IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच होना है। 1 मार्च से शुरू होने वाले इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन के पास कमाल करने का बड़ा मौका है। वह 2 विकेट लेते ही दिग्गज आलराउंडर रहे कपिल देव को इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
टीम इंडिया को पहला विश्वकप जिताने वाले कपिल देव के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 356 मैचों की 448 पारियों में 687 विकेट हैं। वहीं अश्विन 268 मैचों की 346 पारियों में 686 विकेट ले चुके हैं। अब 1 विकेट लेकर वह कपिल देव की बराबरी करेंगे। अगर 2 विकेट ले लेते हैं तो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे। ऐसा करते ही टीम इंडिया के लिए अश्विन इंटरनेशल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे।
औरपढ़िए -PSL 2023: बॉल है या बवाल? फखर जमां के होश उड़ाकर टॉम कुरेन ने तोड़ डाला मिडल स्टंप, देखें वीडियो
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज