Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा ने एडिलेड और सिडनी में बल्ले से धमाल मचाया. वहीं विराट कोहली का बल्ला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जमकर बोला है. जिसके कारण ही अब एक बार फिर से दोनों की जगह टीम में पक्की हो गई. खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इन दोनों पूर्व भारतीय कप्तानों से आगे बढ़ना चाहते थे. सिडनी वनडे मैच के बाद गंभीर और अगरकर को निशाने पर लिया जा रहा है. फैंस हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
रो-को के फैंस ने अगरकर- गंभीर को किया ट्रोल
हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के कार्यकाल में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. जिसके कारण भी फैंस इन दोनों दिग्गजों को कम पसंद करते हैं. वनडे टीम से बाहर करने की खबरें ने फैंस का गुस्सा और बढ़ा दिया. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी से फैंस का मनोबल बढ़ गया है.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर एक फैंस ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने शतक पूरा करने पर लगभग कोई जश्न नहीं मनाया. अगरकर और गंभीर को करारा तमाचा, जिन्होंने उनके इर्द-गिर्द इतना नकारात्मक माहौल बनाया और उन्हें बिना किसी वजह के कप्तानी से हटा दिया. मैं आज उनके लिए बहुत खुश हूँ.’
---विज्ञापन---
नीचे देखें फैंस के ट्वीट
ये भी पढ़ें: रो-को के भविष्य पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बताया विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं?