TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: Hardik Pandya ने किया ट्रेविस हेड का शिकार, कुलदीप यादव ने पकड़ा शानदार कैच, देखें Video

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। पांड्या ने ओपनर ट्रेविस हेड को आउट किया। कुलदीप यादव ने बाउंड्री पर हेड का शानदार कैच पकड़ा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके हैं। हेड को पांड्या ने किया आउट ट्रेविस हेड तेजी से […]

Hardik Pandya dismisses Travis Head Kuldeep Yadav caught great catch
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। पांड्या ने ओपनर ट्रेविस हेड को आउट किया। कुलदीप यादव ने बाउंड्री पर हेड का शानदार कैच पकड़ा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके हैं।

हेड को पांड्या ने किया आउट

ट्रेविस हेड तेजी से रन बनाने में जुटे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर वह गच्चा खा। पांड्या की गेंद पर उन्होंने हवा में शॉट लगाते हुए गेंद को बाउंड्री के पार करने की सोची, लेकिन गेंद बल्ले से लेकर बाउंड्री के पार जाती उससे पहले ही कुलदीप यादव ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

सीरीज 1-1 से बराबर

इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं ऐसे में आखिरी मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ये निर्णायक मैच है।


Topics: