IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में हराया। स्पिनर्स के दम पर दिल्ली टेस्ट 3 दिनों के भीतर ही खत्म हो गया। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा जीत के हीरो रहे। मैच के बाद उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा किया है।
रवींद्र जडेजा ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। जडेजा ने हंसते हुए ये भी कहा कि ऐसा मत सोचो कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है।'
औरपढ़िए -IND vs AUS: ‘ये काफी निराशाजनक है’ हार के बाद दुखी हुए Pat Cummins, अश्विन-जडेजा को लेकर कही ये बातरवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में किया किया?
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। जिन्होंने 26 रन बनाए और कुल 10 विकेट लिए। जडेजा के फिरकी का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 7 कंगारू बैटर्स को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी। उन्हें बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें