IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन का तीसरा सेशन चल रहा है। तीसरे सत्र में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक गलती कर बैठे हैं। दूसरे टेस्ट में एक अहम कैच छिटक गया। यह कैच पीटर हैंड्सकॉब्स का था, जो इस वक्त 62 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। कैच छूटने के बाद विराट जमीन पर लेट गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के हाथ से ऐसे छूटा कैच
विराट कोहली ने अक्षर पटेल के ओवर की अंतिम गेंद पर कैच ड्रॉप किया है। अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए 69वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सेट हो चुके बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉब्स को फंसाया था, गेंद ऐज लेकर सीधा स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में गई, लेकिन विराट उसे लपक नहीं पाए और गेंद हाथों के बीच से निकलती हुई चार रन के लिए चली गई।
औरपढ़िए -PSL 2023: गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा
नागपुर में भी विराट ने छोड़े थे 2 कैच
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बढ़िया बल्लेबाज के साथ शानदार फील्डर भी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कैच छोड़ने का सिलसिला उन्होंने दिल्ली में भी जारी रखा है। विराट ने नागपुर में दो स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ा था।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 75 ओवर का खेल होने तक 9 विकेट खोकर 246 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉब्स 63 और मैथ्यू कुहूमैन 0 आखिरी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन का तीसरा सेशन चल रहा है। अभी 15 ओवर और फेंके जाने हैं।