IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट में आर अश्विन के बाद रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल किया है। वह एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को आउट कर ले गए हैं। भारत के लिए 68वां ओवर डालने आए जडेजा ने पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को LBW किया, फिर टॉड मर्फी को क्लीन बोल्ड कर दिया।
जडेजा ने किया कमिंस का शिकार, देखें
रवींद्र जडेजा ने जिस गेंद पर पैट कमिंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वह पड़कर सीधी रही और पैड पर जा लगी। जब अपील हुई तो अंपायर ने कमिंस को आउट करार दिया। इसके बाद कमिंस ने रिव्यू की मांग, जिसका फैसला टीम इंडिया के पक्ष में आया और बल्लेबाज पैट कमिंस को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
दूसरे टेस्ट का तीसरा सेशन चल रहा है। जडेजा ने अभी तक कुल 16 ओवर डाले हैं। उन्होंने 57 रन देकर 3 विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया ने 69 ओवर खा खेल होने तक 8 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नेथन लायन 1 जबकि पीटर हैंड्सकॉब्स 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज