TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS 2nd Test: ‘वाह क्या बॉल है’…अश्विन ने ऐसे किया Renshaw का शिकार, देखें

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर्स छा गए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कमाल कर दिया। दोनों ने मिलकर कुल 16 विकेट निकाले हैं। जडेजा ने दोनों पारियों में 10 […]

IND vs AUS 2nd Test live Matt Renshaw lbw Ashwin
IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर्स छा गए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने कमाल कर दिया। दोनों ने मिलकर कुल 16 विकेट निकाले हैं। जडेजा ने दोनों पारियों में 10 जबकि अश्विन ने कुल 6 विकेट लिए।

अश्विन ने ऐसे किया रेनशॉ का शिकार

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने 3 अहम बल्लेबाजों का शिकार किया। इनमें ट्रेविड हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ शामिल हैं। जिस गेंद पर रेनशॉ आउट हुए वह शानदार थी। अश्विन ने 23वें ओवर की अंतिम गेंद पर रेनशॉ का शिकार किया। गेंद स्टंप की सीध में गिरकर पैड पर जा लगी। बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेला था, जिसमें वह नाकाम साबित हुआ और गेंद ने अपना काम कर दिया। और पढ़िए – गलती किसकी?…पहले Pujara को बुलाया फिर रोका…इतने में हो गया Rohit का खेल, देखें

रेनशॉ ने बनाए 2 रन

अश्विन की गेंद पर आउट होने के बाद रेनशॉ ने साथी खिलाड़ी से रिव्यू की सलाह ली, जिसे हैंड्सकॉब्स ने मना किया और फिर रेनशॉ वापस लौट आए। उन्होंने 8 गेंद में 2 रन बनाए और अश्विन का शिकार बने। इधर विकेट मिलते ही अश्विन और टीम इंडिया के कप्तान के चेहरे पर खुशी साफ दिखी। और पढ़िए –चार कदम आगे बढ़े Virat Kohli, टॉड मर्फी ने फेंकी शानदार बॉल और हो गया खेल, देखें वीडियो

टीम इंडिया को बनाने हैं 115 रन

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 जबकि दूसरी पारी में 113 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। अब भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: