IND vs AUS Live: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भी पलटवार किया है। टीम इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल क्रीच पर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जमे हुए है। 88 रनों पर टीम इंडिया के चार बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी स्पिन देखने को मिल रही है। कंगारू टीम के स्पिनर नाथन लायन ने टीम इंडिया के अब तक सभी चारों विकेट निकाले हैं। पहले सेशन में कुल 26 ओवर का खेल हुआ जहां भारत ने 67 रन बनाकर चार विकेट गंवा दिए।
कप्तान रोहित शर्मा 32, इस दौरान केएल राहुल 17, 100 टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 00 और श्रेयस अय्यर 04 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन है। चारों विकेट नाथन लायन ने निकाले। जिससे टीम इंडिया फिलहाल दवाब में नजर आ रही है।
औरपढ़िए - Suzie Bates ने रचा इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज
विराट-जडेजा क्रीच पर
फिलहाल क्रीच पर पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि विराट कोहली 14 रन बनाकर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में टीम इंडिया फिलहाल 175 रन पीछे हैं। भारत की तरफ से अब तक सभी बल्लेबाज नाकाम नजर आ रहे है।
औरपढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें