TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs AUS 2nd ODI: शतक बनाने के बाद जल्दबाजी में दिखे श्रेयस अय्यर, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ गई चिंता

IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में धमाकेदार 105 रनों की पारी खेली। इसके कारण से भारत काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट देने में सफल रही। श्रेयस ने चोट से उभरते हुए जिस प्रकार की बल्लेबाजी […]

श्रेयस अय्यर।
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में धमाकेदार 105 रनों की पारी खेली। इसके कारण से भारत काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट देने में सफल रही। श्रेयस ने चोट से उभरते हुए जिस प्रकार की बल्लेबाजी की है, उन्होंने करोड़ों फैंस के दिल जीत लिए हैं। हालांकि, अपनी शतकीय पारी के दौरान अय्यर काफी दर्द में भी दिख रहे थे। उन्हें बाएं हाथ में समस्या हो रही थी। शायद अय्यर को वापस पवेलियन जाने की जल्दी थी, इसलिए मैदान पर संभल कर खेलने के बजाय धुंआधार पारी खेल रहे थे।

क्या अय्यर को खेलने में आ रही थी दक्कतें

खेल के दौरान जब ब्रेक हुआ था, इस दौरान फिजियो आए और अय्यर के हाथ को मलने लगे। इससे साफ लग रहा था कि अय्यर को खेलने में दिक्कत हो रही है। शतक लगाने के बाद एक गेंद पर ऐसा लगा कि वह आउट हो गए और बिना अंपायर का फैसला देखे पवेलियन की ओर जाने लगे। लेकिन बाद में अंपायर ने देखा कि कैच करते समय गेंद जमीन पर टच हो चुकी है और उन्हें नॉट आउट दे दिया। इसके बाद ऐसा लगा कि अय्यर संभलकर खेलेंगे, लेकिन अगले ही गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया। इस दौरान कमेंटेटर भी इस बात की चर्चा कर रहे थे कि उन्हें खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं अय्यर की ये समस्या वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय न बन जाए। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके सूर्या, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड इसके बाद अय्यर ने एक गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास किया और शॉन एबॉट की गेंद पर कैच थमा बैठे। आज अय्यर की पारी देख सभी फैंस दंग रह गए। वह दर्द से कराह रहे थे, ऐसा लग रहा था कि अब वह नहीं खेल पाएंगे, लेकिन फिर भी वह खेलते रहे और भारत के लिए अहम 105 रनों की शतकीय पारी खेली।


Topics:

---विज्ञापन---