IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा द्वारा हाथ पर क्रीम लगाने का वीडियो सामने आया था, जिसपर ऑस्ट्रेलियन मीडिया और एक्सपर्ट्स ने जमकर बवाल काटा था और 'बॉल टेम्परिंग' के भी आरोप लगाए थे। अब इसपर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है और बिना परमिशन के क्रीम लगाने के आरोप में जडेजा पर जुर्माना लगाया है।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जब रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया था तब उसके बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें जडेजा हाथ पर क्रीम लगाते नजर आ रहे हैं हालांकि वीडियो में से साफ देखा जा सकता है कि वह बॉल पर कुछ नहीं लगाते हैं। जिसके बावजूद ऑस्ट्रेलियन मीडिया उन पर ‘बॉल टेंपरिंग’ के झूठे आरोप लगाना शुरू कर देता है। बता दें कि इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी शिकायत नहीं की थी और अब आईसीसी ने इस पर स्वयं ही एक्शन ले लिया है।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें