Ravindra Jadeja: भारतीय स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं। टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज Marnus Labuschagne भी भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के आगे बेबस नजर आए। जडेजा ने Marnus Labuschagne को lbw कर दिया। जिससे वह निराश पवेलियन लौट गए।
निराश होकर लौटे Labuschagne
रवींद्र जडेजा ने आते ही अपनी बॉलिंग से कंगारू बल्लेबाजों का परेशान करना शुरू कर दिया। रवींद्र जडेजा शानदार अंदाज में बॉलिंग कर रहे थे। ऐसे में भारतीय स्पिनरों को संभालने की जिम्मेदारी लाबुसेन के कंधों पर थी। लाबुसेन से ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीदे थी। लेकिन रवींद्र जडेजा के आगे वह कुछ नहीं कर पाए।
औरपढ़िए - IND-W vs PAK-W: भारत और पाकिस्तान में कौन किसपर भारी ? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
जडेजा की गेंद पर अंपायर ने उठा दी उंगली
रवींद्र जडेजा ने सीधी गेंद डाली जो कंगारू बल्लेबाज Marnus Labuschagne के पेड से टकराई। जिसके बाद भारतीय फील्डरों ने जोरदार अपील मारी और अंपायर ने उंगली उठा दी। Labuschagne ने रिव्यू भी लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर का फैसला बरकारर रखा और Labuschagne निराश होकर वापस पवेलियन लौट गए।
औरपढ़िए - IND vs AUS 1st Test, Day 3 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका, जीत से दो विकेट दूर भारतीय टीम
लड़खड़ाई कंगारू टीम
दूसरी पारी में कंगारू टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। भारतीय स्पिनरों के आगे कंगारू बल्लेबाज बैटिंग करना तो दूर खड़े भी नहीं हो रहे हैं। आया राम गया राम की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ ने एक तरफ से मोर्चा संभाल रखा है। फिलहाल भारतीय टीम की पहली पारी के आधार पर 150 से ज्यादा रनों से पीछे चल रही है। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें