India vs Afghanistan T20 Series Squad Announcement: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 से 17 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए शनिवार शाम को अफगानिस्तान की टीम ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। इस सीरीज के लिए राशिद खान को टीम में चुना जरूर गया है लेकिन टीम के स्टैंड इन कैप्टन इब्राहिम जादरान बनाए गए हैं। अफगानिस्तान की टीम ने अपने 19 सदस्यीय स्क्वॉड को चुना है।
दो खिलाड़ियों की हुई वापसी
अफगानिस्तान की टीम में इकराम अलिखिल की वापसी हुई है। वह यूएई के खिलाफ पिछली सीरीज में रिजर्व प्लेयर थे। वहीं मुजीब उर रहमान पिछली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी भी वापसी हो गई है। अफगानिस्तान की टीम ने हाल ही में यूएई में 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के लिए सभी को भारतीय टीम के स्क्वॉड का इंतजार है।
राशिद खान को लेकर सस्पेंस
राशिद खान की वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम में अब वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बैक सर्जरी करवाई है। अभी लेकिन यह तय नहीं है कि वह टीम में लौटेंगे या नहीं। इसलिए इब्राहिम जादरान को स्टैंड इन कप्तान बनाया गया है।