Rohit Sharma Eyeing 5 Major Records, IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड रविवार को घोषित किया गया था। 14 महीनों के बाद रोहित शर्मा की टी20 में बतौर कप्तान वापसी हुई है। अब आगामी सीरीज में उनके निशाने पर पांच बड़े रिकॉर्ड होने वाले हैं। हिटमैन अफगानिस्तान सीरीज में यह पांच बड़े कीर्तिमान अपने नाम करते हुए इतिहास रच सकते हैं।
रोहित शर्मा के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन
टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 4000 रन का आंकड़ा हासिल करने के करीब हैं। आगामी सीरीज में अगर वह 147 रन बना लेते हैं तो उनके 4000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे हो जाएंगे। वह विराट कोहली के बाद 4000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बनने के करीब
रोहित शर्मा अगर अफगानिस्तान सीरीज में 156 रन और बना लेते हैं तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट अभी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टूट सकता है सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में अभी रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के करीब सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं। वह अगर अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक और लगाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी बन सकते हैं।
बाबर से एक फिफ्टी पीछे हैं रोहित
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 29 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि बाबर आजम ने 30 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा बाबर की बराबरी कर सकते हैं या उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।