IND U19 vs PAK U19: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने इंडिया अंडर-19 को 191 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले खराब गेंदबाजी करने का बाद बल्लेबाजी में भी निराश किया. जिसके कारण ही दुबई की अच्छी विकेट का फायदा टीम इंडिया को नहीं मिल सका. इस हार के बाद कई कारणों को लेकर चर्चा चल रही है. मैच के बाद इंडिया अंडर-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने हार का कारण बताया है.
फाइनल में मिली हार पर बोले आयुष म्हात्रे
एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 में कप्तान आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज निराश किया है. फाइनल मुकाबले में भी वो सिर्फ 2 रन ही बना सके. हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
---विज्ञापन---
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार पर बोलते हुए कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा, ‘टॉस का फैसला सही था, उन्होंने बहुत अच्छी बैटिंग की. हमारा ये एक खराब दिन था. उन्होंने बहुत अच्छी बैटिंग की, हमारे गेंदबाजों की लाइन में कुछ कमियां थी. फील्ड में खराब दिन था, ऐसा होता है. एक सिंपल प्लान था, 50 ओवर तक बैटिंग करना, ऐसा होता है. लड़कों ने अच्छा खेला, खुश हूं कि टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अच्छा रहा, पॉजिटिव बातें थीं, खिलाड़ियों ने अच्छा किया.’
---विज्ञापन---
अब अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगे आयुष म्हात्रे
भारत अंडर-19 की टीम अब जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी सीरीज होने वाली है. कप्तान आयुष म्हात्रे को अब वर्ल्ड कप चैंपियन बनकर इस हार को भुलाना होगा. म्हात्रे की टीम के 3 से 7 जनवरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है. जिसके बाद 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होनी है. वैभव सूर्यवंशी ने भी फाइनल मुकाबले में निराश किया है. ऐसे में उन्हें भी अब वर्ल्ड कप में बल्ले का जादू दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: फाइनल में टीम इंडिया को हराकर पाकिस्तान बना चैंपियन, टूट गया म्हात्रे-सूर्यवंशी का सपना