TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

युवराज की शानदार पारी के बावजूद सिर्फ 97 रनों पर सिमटी इंडिया, अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार 

IND U19 B vs AFG U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 के शुरुआत में होना है. जिसकी तैयारी सभी टीमों ने अभी से ही शुरू कर दी है. बीसीसीआई भी मौजूदा समय में अंडर-19 टीम की कई सीरीज आयोजित कर रहा है. जिससे खिलाड़ियों को अच्छा गेम टाइम मिल जाए. हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की युवा टीम को घरेलू मैदान पर बहुत ही शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.

IND vs AFG

IND U19 B vs AFG U19: टीम इंडिया अंडर-19 बी और अफगानिस्तान अंडर-19 ए टीम के बीच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2 में मैच खेला गया. जहां पर इंडिया अंडर-19 बी टीम के कप्तान आरोन जॉर्ज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए इंडिया के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की युवा टीम को 168 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. जवाब में टीम इंडिया अंडर-19 बी की टीम सिर्फ 97 रनों पर ही सिमट गई. 

अफगानिस्तान अंडर-19 ए की टीम हुई फेल 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान अंडर-19 ए के लिए फैसल शिनोजादा ने 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अजीजुल्लाह मिआखिल ने भी 42 रन जोड़े. कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महबूब खान सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं सलामी बल्लेबाज खालिद अहमदजई और उस्मान सादात भी बुरी तरह से फेल हो गए. टीम इंडिया अंडर-19 बी के लिए नमन पुष्पक ने 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं ईशान सूद ने भी 2 विकेट हासिल किया. उद्धव मोहन और दीपेश देवेंद्रन ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने की रनों की बारिश, वापसी के लिए ठोका दावा 

---विज्ञापन---

बुरी तरह से हार गई टीम इंडिया अंडर-19 बी 

टीम इंडिया अंडर-19 बी के कप्तान आरोन जॉर्ज बुरी तरह से फेल हो गए और सिर्फ 6 रन बना सके. सलामी बल्लेबाज युवराज गोहिल ने 80 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. युवराज ने इस पारी में 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया. हालांकि उसके बाद कोई और बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका जिसके कारण ही टीम इंडिया अंडर-19 बी सिर्फ 97 रनों पर ही सिमट गई और 71 रनों से मैच हार गई. अफगानिस्तान अंडर-19 ए के लिए अब्दुल अजीज ने 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सलाम खान अहमदजई और वहीदुल्लाह जादरान ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, अगरकर-गंभीर को दिया करारा जवाब!


Topics:

---विज्ञापन---