IND A vs PAK A No Handshake: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया A और पाकिस्तान A के बीच 16 नवंबर को मैच हुआ था. एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय बना था और सवाल ये था कि इंडिया A, पाकिस्तान से हाथ मैच के बाद हाथ मिलाएगी, या नहीं. जितेश शर्मा एंड टीम ने हार के बाद पाक टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. हालांकि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान हैंडशेक मामले को लेकर नए ओछेपन पर उतर आया है.
पाकिस्तानी फैंस के हुए शर्मसार
पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि उनके खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से मैच के बाद हाथ मिलाने से मना कर दिया. लगातार ये दावा हो रहा है, जबकि सच्चाई ये है कि भारतीय खिलाड़ियों का उनसे हैंडशेक करने का कोई मन नहीं था. आप नीचे पाकिस्तानी फैन की पोस्ट देख सकते हैं:
---विज्ञापन---
जब इस तरह के झूठे दावे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, तब कई सारे लोगों ने वीडियो प्रूफ डालकर दिखाया कि भारतीय टीम ने कभी भी पाकिस्तान A के प्लेयर्स से हाथ मिलाने की कोशिश नहीं की थी. BCCI द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मैच खत्म हुआ, भारतीय खिलाड़ी मैदान से बाहर हो गए. जब पाकिस्तान A के खिलाड़ी पवेलियन लौट रहे थे, तब इंडिया A के प्लेयर्स मैदान पर ही नहीं थे. ऐसे में पाकिस्तान का हैंडशेक के लिए मना करने का दावा पूरी तरह से झूठा है और इसी तरह के दावे के चलते अब वो सोशल मीडिया पर शर्मसार हो रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मुश्किल में टीम इंडिया, हुई एक और गलती तो टूर्नामेंट से विदाई पक्की!
इंडिया A लेगी पाकिस्तान से बदला!
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप स्टेज के मैच में भले ही इंडिया A को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है. हालांकि, दोनों के बीच एक बार फिर मैच हो सकता है. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और ओमान को हराकर इंडिया A भी सेमीफाइनल में आ जाएगी. वो अलग-अलग सेमीफाइनल मैचों का हिस्सा होंगे लेकिन दोनों टीमें मजबूत है और ऐसे में वो जीतकर फाइनल में जगह बना सकते हैं. एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल भारत-पाकिस्तान की A टीमों के बीच हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- IND A vs PAK A: टीम इंडिया कैसे पाकिस्तान से हारी? इन 5 खिलाड़ियों का फ्लॉप शो पड़ा भारी!