TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

PAK W vs SA W: पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में किया खेल, इस नंबर पर है टीम इंडिया! 

PAK W vs SA W: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका महिला और पाकिस्तान महिला के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 22वां मुकाबला खेला गया. जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के कारण 150 रनों से हार गई. इस मैच में जीतकर अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में खेल कर दिया. भारतीय महिला टीम इस नंबर पर नजर आ रही है. 

pak w vs sa w

PAK W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 22वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका महिला और पाकिस्तान महिला के बीच खेला गया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के बाधित इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 40 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन बनाए. बारिश के कारण पाकिस्तान को 20 ओवरों में 234 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी और 150 रनों से मैच हार गई. इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में खेल हो गया. 

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में किया खेल 

मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पॉइंट्स टेबल में खेल कर दिया है. पहला मैच हारने के बाद अफ्रीका की टीम ने लगातार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025  में 5वां मैच जीत लिया. जिसके कारण ही 6 मैचों के बाद 10 अंकों तक पहुंचने कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम जिसके कारण अब नंबर 2 पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम इसके कारण अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. इन तीनों ही टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब सिर्फ चौथे स्थान के लिए लड़ाई चल रही है. इस मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: BAN vs WI मैच में हुई रोमांच की हदें पार, सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने मारी बाजी, अकील हुसैन बने जीत के हीरो

---विज्ञापन---

टीम इंडिया इस नंबर पर आ रही है नजर 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 मैचों में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर नजर आ रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी 5 मैचों के बाद 4 अंको के साथ पांचवां स्थान बरकरार रखा है. इन दोनों के बीच मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बहुत ही आसान हो जाएगा. बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि श्रीलंका की टीम अभी  भी इस रेस में बनी हुई हैं. हालांकि आखिरी मुकाबला जीतने के बाद उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के हार की भी दुआ करनी होगी. फिलहाल श्रीलंका के लिए चांस बहुत ही कम है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में सरफराज खान सिलेक्शन नहीं होने की इनसाइड स्टोरी, क्यों नहीं हो रही स्टार खिलाड़ी की वापसी


Topics:

---विज्ञापन---