TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND W vs NZ W: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा क्वार्टर फाइनल जैसा मुकाबला, कैसी होगी पिच और प्लेइंग 11 

IND W vs NZ W: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से टूर्नामेंट को चौथा सेमीफाइनलिस्ट मिल सकता है. ऐसे में इस मैच से जुड़ी पिच और मौसम की रिपोर्ट के साथ ही साथ प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजरें हैं.

IND W vs NZ W

IND W vs NZ W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला भारतीय टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें दर्ज करना चाहेगी. इस मुकाबले में हार से सेमीफाइनल का रास्ता लगभग नामुमकिन हो जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले को टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल भी कह सकते हैं. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 लेकर उतरेगी. 

पिच और मौसम रिपोर्ट 

नवी मुंबई में 23 अक्टूबर को बारिश होने के चांस है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भी बारिश से प्रभावित हो सकता है. हालांकि बीच में बारिश रुकने पर छोटा मैच हो सकता है. वहीं बात पिच की करें तो यहां पर डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में बल्लेबाजों को मदद मिल सकता है. ऐसे में इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. लक्ष्य का पीछा करना इस पिच पर अच्छा फैसला होगा. ऐसे में टॉस की भी अहमियत बहुत ज्यादा रहने वाली है. 

---विज्ञापन---

हेड टू हेड और कहां देखें मैच?  

वनडे फॉर्मेट में इन दोनों देशों के बीच 57 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 22 मैच जीते तो वहीं न्यूजीलैंड ने 34 मैच अपने नाम किया इस दौरान 1 मैच टाई भी रहा है. पिछले 5 मैच में टीम इंडिया ने 3 मैच जीते तो वहीं 2 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं फोन पर ये मुकाबला जिओहॉटस्टार पर फैंस देख सकते हैं. फ्री में ये मैच वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में रोहित-विराट की खास तैयारी, अब कंगारूओं पर होगा ‘दोहरा वार’

यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11  

भारतीय महिला- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर. 

न्यूजीलैंड महिला- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों का होगा राज, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज


Topics:

---विज्ञापन---