ICC Women's World Cup 2025, IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जहां पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभाई थी. खराब फिटनेस के कारण अमनजोत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर हो गई थी. अब टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है. जहां पर अमनजोत के खेलने पर संशय नजर आ रहा है.
अमनजोत कौर की फिटनेस बनी टीम इंडिया के लिए समस्या
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया की तबियत ठीक नहीं होने के कारण अमनजोत प्लेइंग 11 से बाहर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने खराब प्रदर्शन किया. जहां पर अमनजोत की बहुत ज्यादा कमी खली. मैच के बाद भी अमनजोत के फिटनेस को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोई भी अपडेट नहीं दिया. अगर अमनजोत 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलती, तो टीम इंडिया का बड़ा झटका लग सकता है. उनकी जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में रेणुका ठाकुर को मौका मिला था. रेणुका ने बतौर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन किया था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
अच्छी फॉर्म में चल रही हैं अमनजोत कौर
श्रीलंका के खिलाफ मैच में अमनजोत ने 57 रनों की पारी खेली थी. वहीं गेंद के साथ 37 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 20 रन बनाने के साथ ही साथ 1 विकेट भी अपने नाम किया था. अमनजोत इसी अंदाज में अगर बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं, तो टीम इंडिया विश्व कप को अपने नाम कर सकती है. हालांकि जल्द ही वो दोबारा फिट होना चाहेंगी. अमनजोत की वापसी से टीम इंडिया का बैलेंस और भी अच्छा हो जाएगा. ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर उम्मीद कर रही होंगी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अमनजोत चयन के लिए उपलब्ध हों.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का क्या है फ्यूचर प्लान? कहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज न हो जाए आखिरी साबित