IND W vs AUS W: आईसीसी वनडे महिला वर्ल्ड कप 2025 में 13 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का खेल मजेदार हो गया है. विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारत आमने-सामने थी. जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसका फायदा उठाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 330 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 ओवर पहले 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. करीबी हार के बाद टीम इंडिया टेबल में इस नंबर पर नजर आ रही है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉप पर बनाई जगह
एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 3 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा है. जिसके कारण ही 7 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर नजर आ रही है. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज करके 6 अंक कमा लिए हैं. जिसके कारण ही टीम टेबल में दूसरे स्थान पर नजर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टीम इंडिया करीबी मुकाबला हारी है. जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर नजर आ रही है. टीम इंडिया ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम ने 2 जीते तो वहीं दो मैचों में हार भी मिली है. जिसके कारण ही भारत के 4 अंक हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: India W vs Australia W: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, मुश्किल हुआ सेमीफाइनल का सफर
---विज्ञापन---
सबसे नीचे नजर आ रही है पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैच खेल चुकी है. जिसमें उनको 2 मैचों में जीत मिली तो वहीं 1 में हार का सामना करना पड़ा है. 4 अंक दक्षिण अफ्रीका के भी हैं, लेकिन नेट रन रेट माइनस में होने के कारण वो चौथे स्थान पर नजर आ रही है. पाकिस्तान की टीम लगातार 3 हार के कारण टेबल में सबसे नीचे है. वहीं श्रीलंका की टीम 7वें स्थान पर नजर आ रही है. बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर है, तो वहीं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम 5वें नंबर पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रच दिया इतिहास