TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

क्या अंडर19 वर्ल्ड कप में जानबूझकर धीमे खेला पाकिस्तान? जिम्बाब्वे से जीत के बावजूद क्यों उठे सवाल! 

PAK U19 vs ZIM U19: आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभी लीग स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जहां पर पाकिस्तान अंडर19 क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे अंडर19 क्रिकेट टीम आमने-सामने थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान की युवा टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद भी खिलाड़ियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. फैंस और क्रिकेट पंडित पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं. 

pak u19 vs zim u19

PAK U19 vs ZIM U19: पाकिस्तान अंडर19 क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे अंडर19 क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला खेला जा रहा था. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान अंडर19 की टीम पर जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप लग रहा है. उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करके स्कॉटलैंड की अंडर19 टीम को टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया. सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.  

पाकिस्तान की युवा टीम पर लगा बड़ा आरोप 

आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सुपर 6 स्टेज में पहुंच गई थी. इस मुकाबले पर जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड का भविष्य टिका हुआ था. पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को 128 रनों पर ही समेट दिया. जिसके बाद उनकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी. अगर पाकिस्तान की टीम 25.2 ओवर के बाद मैच जीतती तो जिम्बाब्वे की टीम अगले राउंड में पहुंच जाती. वहीं इससे पहले अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती तो स्कॉटलैंड को अगले राउंड में एंट्री मिल जाती. जबकि पाकिस्तान के पास जल्दी मैच जीतने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने उसके बाद उन्होंने धीमी बल्लेबाजी शुरू कर दी. जिसके कारण ही उन पर बड़े आरोप लग रहे हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर सरफराज खान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा 

---विज्ञापन---

जानबूझकर धीमे खेले पाकिस्तानी बल्लेबाज?  

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय 14 ओवर में 84 रन बना चुकी थी. उसके बाद पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करने लगे. जिसके कारण ही अगले 12 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 36 रन ही बनाए. वहीं जैसे ही जिम्बाब्वे टीम अगले राउंड में क्वालीफाई हुई तो पाकिस्तान बल्लेबाज ने समीर मिन्हास ने अगली 2 गेंदों में छक्का जड़कर मैच खत्म कर दिया. जिसके कारण भी फैंस के सवाल और बढ़ा गया.

ये भी पढ़ें: AFG vs WI: गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर पड़े रहमानुल्लाह गुरबाज, बाल-बाल बची जान!


Topics:

---विज्ञापन---