TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्यकुमार यादव को आखिरी बार मिलेगी कप्तानी, जानिए क्यों बन रहे हैं ऐसे हालात?

ICC T20 World Cup 2026: सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में भले ही टीम इंडिया टी-20 मुकाबले और सीरीज जीत रही हो, लेकिन कप्तान का खुद का फॉर्म बेहद खराब है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला वर्ल्ड कप सूर्य का टी-20 कैप्टेंसी के तौर पर आखिरी असाइनमेंट हो सकता है.

Suryakumar Yadav T20 World Cup

Suryakumar Yadav Captaincy: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 दिसंबर 2025 की दोपहर को होना है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही कैप्टन सूर्यकुमार यादव और वाइस-कैप्टन शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, लेकिन फिर भी सिलेक्शन कमेटी इनको हटाने या कमान छीनने का फैसला शायद न करे. बीबीसीआई 7 फरवरी 2025 तक टीम स्क्वाड में बदलाव कर सकती है, लेकिन फिर भी बड़े फेरबदल की संभावना बेहद कम है.

T20 WC में सूर्य की आखिरी बार कप्तानी?

ये ग्लोबल इवेंट भारत और श्रीलंका साथ मिलकर होस्ट करेगा. ऐसी संभावना है कि टी-20 कप्तान के तौर पर ये वर्ल्ड कप सूर्यकुमार यादव का आखिरी असाइनमेंट हो सकता है. 35 साल की उम्र में, और 14 महीने और 24 मैचों तक चले लंबे खराब दौर से गुजरने के बाद, सूर्यकुमार की कैप्टेंसी का रोल ही उन्हें टीम में बरकरार रखने की बड़ी वजह लग रही है. मुंबई में यूएसए के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले कुछ ही मैच बचे हैं, इसलिए सिलेक्टर्स स्टेबिलिटी मेंटेन रखना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के तूफानी छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, फिर ऑलराउंडर ने दिखाई दरियादिली, इमोशनल हुआ माहौल

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड टूर पर किसे मिलेगा मौका?

उम्मीद है कि यही टीम न्यूजीलैंड का टूर करेगी, जिसमें एक्सपेरिमेंट के लिए कुछ ही संभावनाएं होंगी. शुभमन गिल की जगह पर अभी भी सवालिया निशान है, जबकि यशस्वी जायसवाल लगातार डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट में इम्प्रेस कर रहे हैं लेकिन मौजूदा कॉम्बिनेशन में रोल-स्पेसिफिक स्लॉट में फिट होने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. संजू सैमसन को रिजर्व ओपनर और जितेश शर्मा के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे फ्लेक्सिबिलिटी लिमिटेड हो जाती है.

इस परेशानी को हल करना होगा

वॉशिंगटन सुंदर को एक और संभावित कमजोर कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि वो खास तौर पर बॉलिंग ऑलराउंडर के रोल में योगदान देते हैं. कुल मिलाकर, टीम इंडिया कागजों पर मजबूत दिखती है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता ये है कि एक बड़े टूर्नामेंट से पहले टॉप तीन बल्लेबाजों में से 2 खराब फॉर्म में हैं. भारतीय टीम को अपनी दिक्कतों को वर्ल्ड कप से पहले ठीक करना होगा.


Topics:

---विज्ञापन---