TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ICC Ranking: भारत के खिलाफ मचा दिया गदर, डेब्यू के एक साल बाद ही ये खिलाड़ी बनी दुनिया की नंबर T20i बल्लेबाज

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत दौरे पर है। यहां टीम पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दो मैचों में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली जा रही सीरीज के दो मैचों में से एक में ऑस्ट्रेलिया और एक […]

tahlia mcgrath
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत दौरे पर है। यहां टीम पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दो मैचों में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली जा रही सीरीज के दो मैचों में से एक में ऑस्ट्रेलिया और एक में भारत ने जीत दर्ज की है। दोनों देशों की प्लेयर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। इस बीच ICC की ओर से टी 20 रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों में नाबाद 70 और 40 रन की पारी खेलने वाली बल्लेबाज ताहिला मैक्ग्रा ने लंबी छलांग लगाई है। और पढ़िए - PUN vs CDG: रणजी ट्रॉफी में 22 साल के ओपनर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, कूट डाले नाबाद 153 रन, पस्त हुए गेंदबाज

डेब्यू के महज एक साल बाद ही हासिल किया मुकाम

मुंबई में भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार पारी खेलने के बाद प्रारूप में अपनी शुरुआत के एक साल बाद ही ताहिला मैक्ग्रा महिला T20i में नंबर 1 रैंकिंग बल्लेबाज बन गई हैं। अक्टूबर 2021 में टी20 में पदार्पण करने वाली मैक्ग्रा ने पहले ही सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दस पारियों में ठोक डाले 485 रन 

टी20 में उन्होंने अब तक दस पारियों में 121.25 की औसत और 149.69 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। वह टीम की साथी मेग लैनिंग, बेथ मूनी और भारत की स्मृति मंधाना को पछाड़कर तालिका में शीर्ष पर पहुंचने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर 12वीं खिलाड़ी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस लिस्ट में शीर्ष दस में पांच बल्लेबाज हैं। और पढ़िए - IND vs BAN: अस्पताल से सीधे मैदान पर पहुंचे Shakib Al Hasan, मैच खेलने को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

शैफाली वर्मा और एलिसा हीली को भी फायदा

लेटेस्ट रैंकिंग में सोफी डिवाइन, शैफाली वर्मा और एलिसा हीली को भी फायदा हुआ है। जो क्रमशः एक स्थान ऊपर चौथे, छठे और आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। मंधाना वर्तमान में नंबर 3 पर काबिज हैं। दूसरे टी20ई में 49 गेंदों में 79 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 741 अंक तक पहुंचने के बाद वह 11 अधिक रेटिंग अंक प्राप्त कर चुकी हैं।

सारा ग्लेन को फायदा 

गेंदबाजों में सारा ग्लेन एक पायदान ऊपर नंबर 2 पर पहुंच गई हैं। कैथरीन ब्रंट भी नंबर 6 पर जाने के लिए एक स्थान की छलांग लगा चुकी हैं। इस बीच एकदिवसीय मैचों में एलिसे पेरी एक बार फिर नंबर 1 ऑलराउंडर बनने के लिए हेले मैथ्यूज से आगे निकल गई हैं। पेरी फरवरी 2017 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंची थीं। उन्होंने शीर्ष पर 1787 दिन तक कब्जा जमाए रखा। करेन रोल्टन (2725), एनिड बेकवेल (2611) और स्टैफनी टेलर (1947) के बाद वह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। वनडे बल्लेबाजों में सूजी बेट्स बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 93 रन बनाकर पांच पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गईं। गेंदबाजी के मोर्चे पर चार्ली डीन दो स्थान ऊपर 16वें जबकि जेस केर दो पायदान ऊपर 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: