TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

World Cup 2023: तीसरे मैच से पहले फिट हुआ स्टार खिलाड़ी, टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी

ICC ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमस फिट हो गए हैं।

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगा। बांग्लादेश की टीम से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन फिट हो गए हैं और वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड शुक्रवार को चेन्नई में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड ने जहां अब तक दो मैचों में दो जीत दर्ज की हैं, वहीं बांग्लादेश को एक मैच में जीत और एक हार मिली है।

आईपीएल 2023 के दौरान हो गए थे चोटिल

केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के शुरुआती गेम के दौरान घुटने में गंभीर चोट लग गई थी और तब से वह विश्व कप के लिए फिट होने के लिए कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद से बेहतर सुधार किया है और विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैचों में भी बल्लेबाजी की।

टिम साउदी भी वापसी के लिए तैयार

दूसरी ओर टिम साउदी को विश्व कप से ठीक पहले अंगूठे में चोट लग गई थी, लेकिन वह फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। अब, साउथी और केन विलियमसन की सेहत में सुधार से न्यूजीलैंड टीम को बड़ी मजबूती मिली है। यह भी पढ़ेंः धमाकेदार होगा भारत-पाकिस्तान मैच का आगाज, अहमदाबाद में लगेगा सितारों का मेला

विलियमसन ने क्या कहा?

केन विलियमसन ने कहा, "रिकवरी कई छोटे कदमों की एक बड़ी लंबी यात्रा थी। घुटने में ताकत वापस लाना ही पहला लक्ष्य था। जैसे-जैसे घुटने पर भार बढ़ रहा था मुझे दर्द भी महसूस होता था, लेकिन यहां होना और अभ्यास मैचों का हिस्सा बनना मेरे लिए काफी बढ़िया चीज थी। आपको ये भी तय करना था कि फिटनेस संबंधी चीजों पर भी ध्यान दिया जाए।"


Topics:

---विज्ञापन---