TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टेंशन में टीम इंडिया! नॉकआउट मुकाबलों में खामोश रहता है विराट का बल्ला

IND vs NZ: सेमीफाइनल मुकाबले से विराट कोहली के नॉकआउट आंकड़ों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है अब भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच को जीतकर सीधा फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। लेकिन अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी जो हमेशा से ही नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय टीम पर भारी पड़ी है अगर भारतीय टीम को इस चुनौती का सामना करके फाइनल में पहुंचना है तो उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। दूसरी तरफ विराट कोहली के नॉकआउट मुकाबलों के आंकड़ों ने अब टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ा दी है। ये भी पढ़ें:- IND Vs NZ: नॉकआउट में रोहित-विराट का प्रदर्शन देख रुक जाएंगी सांसे, न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसे मिलेगी टीम इंडिया को जीत?

नॉकआउट मुकाबलों में खामोश विराट का बल्ला

विराट कोहली का ये विश्व कप अभी तक काफी शानदार रहा है और वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। उनके बल्ले से अभी तक 595 रन निकल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए है। लेकिन नॉकआउट के आंकड़ों को देखकर अब टीम की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। अभी तक विश्व कप इतिहास में विराट ने तीन सेमीफाइनल मुकाबले खेले है और इन तीनों ही मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा है। साल 2011 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था इस मैच में उन्होंने सिर्फ 9 ही रन बनाए थे। इसके बाद साल 2015 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था जिसमें उनके बल्ले से महज एक ही रन निकला था और साल 2019 में विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सेमीफाइनल मैच खेला था। इस मैच में उनके बल्ले से एक ही रन निकला था।

सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज देते है दिक्कत

इन तीनों ही सेमीफाइनल मुकाबलों में देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाजों ने ही विराट कोहली को आउट किया है। अब विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला वानखेड़े की पिच पर खेला जा रहा है और इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है तो विराट कोहली को अपने पुराने आंकड़े भुलाकर शुरुआती ओवर्स में थोड़ा संभलकर खेलना होगा। अगर विराट आसानी से नई शुरुआत में तेज गेंदबाजों खासकर बोल्ट को खेल जाते है तो वो एक बड़ी पारी जरूर खेलेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---