ICC ODI World Cup 2023 Free Live Streaming: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर हो चुका है। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की। आज यानी 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन कुल दो मैच खेले जाएंगे जिसमें कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी। दर्शक इन मैचों को घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे।
7 अक्टूबर को चार टीमों में होगी भिड़ंत
कल यानी 7 अक्टूबर को कुल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुबह 10ः30 बजे से शुरू होगी। वहीं, दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे।
यहां देखें फ्री में मैच
अगर आप स्टेडियम जाकर वर्ल्ड कप के मैचों का लुत्फ उठाने में असमर्थ हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर बैठे फोन पर वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का आनंद ले सकते हैं। ऐसे तो वनडे वर्ल्ड कप के ऑफिशियल मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। यानी सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में होगा। लेकिन डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने तोहफा दिया है और दर्शक अपने मोबाइल फोन पर बिना किसी सबस्क्रीप्शन लिए विश्व कप के मैच का आनंद ले सकते हैं। यानी दर्शक फ्री में हॉट स्टार पर विश्व कप के मैच देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 'अकेला सब पर भारी...', शिकागो से हैदराबाद पहुंचे पाकिस्तान के बशीर चाचा का बयान
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
यह भी पढ़ेंः भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 9 साल बाद जीता गोल्ड, फाइनल में जापान को पीटा