Asia Cup Trophy Controversy Verdict Today: एशिया कप ट्रॉफी विवाद काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना था. PCB चेयरमैन और ACC चीफ मोहसिन नकवी से टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं लेनी थी. नकवी इसके बाद एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ ले गए और अभी तक ये भारतीय टीम को वापस नहीं मिली है. BCCI ने कुछ दिनों पहले बताया था कि ICC की मीटिंग में वो इस मुद्दे को उठाने वाले हैं और एशिया कप टॉफी वापस लाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि आज ICC की मीटिंग होने वाली है और ट्रॉफी विवाद का फैसला आ सकता है.
एशिया कप ट्रॉफी विवाद का आज होगा फैसला!
ICC की मीटिंग आज यानी 4 नवंबर 2025 को दुबई में होने वाली है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कुछ दिनों पूर्व बता दिया था कि उन्होंने 10 दिन पहले ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी को ट्रॉफी वापस देने के लिए कहा था. सैकिया ने क्लियर कर दिया था कि 3 नवंबर तक अगर ट्रॉफी नहीं मिली, तो ICC की मीटिंग में वो इस मामले को सामने रखेंगे. आपको बता दें कि अब तक टीम इंडिया को ट्रॉफी वापस नहीं मिली है.
---विज्ञापन---
आज होने वाली मीटिंग में BCCI एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सामने रखेगा. इसी बीच मोहसिन नकवी की कड़ी आलोचना हो सकती है और उन्हें ICC डायरेक्टर पद से हटाए जाने की मांग भी उठाई जा सकती है. ICC के सामने बात रखी जाएगी, तो कोई न कोई फैसला जरूर सामने आएगा. भारतीय टीम को यहां से अपनी ट्रॉफी वापस मिल सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 2 बार के विश्व विजेता को LSG सौंपने वाली है बड़ी जिम्मेदारी! आगामी सीजन से पहले होगा बड़ा उलटफेर
मोहसिन नकवी की निकलेगी हेकड़ी!
ICC की रूल बुक में ऐसा कोई नियम नहीं है कि चेयरमैन ही विजेता टीम को ट्रॉफी दे सकता है. कोई भी अधिकारी विजेता को ट्रॉफी प्रदान कर सकता है. हालांकि, एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ ले जाकर नकवी ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी. कई सारे फैंस ने उनकी कड़ी आलोचना की और BCCI भी उन्हें लेटर लिख चुका है. इसके बावजूद उनकी अक्ल ठिकाने नहीं आई है और अब ICC मीटिंग में BCCI उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग उठाकर उनकी हेकड़ी निकाल सकता है.
ये भी पढ़ें:- ‘सिर्फ 7 घंटे…’: क्या थी टीम इंडिया के रियल ‘कबीर खान’ की वो स्पीच? जिसे सुनकर भारत की बेटियों ने रचा इतिहास