ICC Cricket World Cup 2023 Final Match VIP Guest: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टोडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं BCCI की ओर से इस मुकाबले को खास बनाने की तैयारी की गई है। मैच के दौरान एयर शो होगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ को बुलाया गया है, जो करीब 10 मिनट एयर शो करेगी। PM मोदी मैच देखने पहुंच सकते है। 2011 वर्ल्ड कप विनर महेंद्र सिंह धोनी, 1983 के वर्ल्ड कप विनर कपिल देव और भारतीय खिलाड़ियों के परिवार वाले भी मैच देखने आएंगे। वहीं यह मुकाबला देखने के लिए देश-दुनिया की कई नामचीन हस्तियां भी पहुंच सकती है। इन हस्तियों की लिस्ट भी सामने आई है, जिसमें 100 से अधिक VVIP शामिल हैं।
मैच देखने आ सकते यह सभी VIP मेहमान
रविवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर करीब 100 चार्टर्ड प्लेन उतर सकते हैं। वहीं मेहमानों की सूची में PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम और मेघालय समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्री, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, RBI गवर्नर, सपरिवार नीता अंबानी, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का नाम शामिल है। इनके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल, सिंगापुर, अमेरिका, UAE के राजदूत, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस, गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस व अन्य राज्यों के न्यायालयों के न्यायाधीश भी मैच देखने आ सकते हैं। BCCI और ICC के बड़े अधिकारी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
टीम इंडिया ने 2011 में जीता था वर्ल्ड कप
बात दें कि विश्व कप 2023 के फाइनल में पूरे 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले यह दोनों टीमें साल 2003 के वनडे विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया ने साल 2011 में आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। इस बार फिर से टीम इंडिया को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप के फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है और 2 बार जीतकर खिताब को अपने नाम किया है। अब एक बार फिर लोग टीम इंडिया के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं और इसके लिए पूरी तैयारी भी की जा रही है।