Abhishek Sharma: वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों टीम इंडिया के एक उभरते हुए बल्लेबाज की खूब चर्चा हो रही है. लंबे-लंबे सिक्स जड़ना और गेंदबाजों की आंख में आंख डालकर खेलना इस युवा बल्लेबाज की सबसे बड़ी ताकत है. 25 साल के इस बैटर को बेखौफ क्रिकेट खेलने का शौक है और गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करने में तो इन्हें बड़ा ही आनंद आता है.
भारतीय टी-20 टीम में आने के बाद से इस बैटर ने बेहद कम समय में जमकर नाम कमाया है. अब तक आप समझ गए होंगे कि हम अभिषेक शर्मा की बात कर रहे हैं. हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब अभिषेक खूब पार्टियां किया करते थे और ग्लैमर लाइफ का भूत उनके सिर पर सवार था. मगर युवराज सिंह की देखरेख में आने के बाद से अभिषेक का करियर ट्रैक पर आ गया. युवी से मिलने वाली हर दिन डांट अभिषेक के लिए वरदान बन गई.
---विज्ञापन---
युवराज की डांट बनी अभिषेक के लिए वरदान
अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेल तो काफी समय से रहे थे, लेकिन वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में 2024 में आए. ट्रेविस हेड के मिलकर अभिषेक ने दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों की खूब धुनाई की. इस सीजन में अभिषेक ने 204 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई और कुल 484 रन ठोक डाले.
---विज्ञापन---
इसी बीच यह बात सामने आई कि अभिषेक युवराज की अगुवाई में काफी समय से अपनी बैटिंग पर काम कर रहे थे, जिसका नतीजा अब दिखना शुरू हुआ. आईपीएल में चमकने का इनाम अभिषेक को मिला और उन्हें टीम इंडिया की टी-20 टीम का बुलावा आया. बस इसके बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें: बौखलाए PCB ने कर दी सूर्यकुमार यादव की शिकायत, भारतीय कप्तान की देशभक्ति देखकर लगी मिर्ची
हालांकि, एक समय पर अभिषेक ग्लैमर लाइफ के दीवाने हो रखे थे और आए दिन पार्टियां किया करते थे. मगर फिर उनके पिता उन्हें युवराज के पास लेकर आए और सबकुछ बदल गया. युवराज के पिता योगराज सिंह ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिषेक को पार्टियां करने का काफी शौक था.
हालांकि, युवराज की देखरेख में आने के बाद उनका करियर और लाइफ में अनुशासन आ गया. योगराज के मुताबिक युवराज की अभिषेक को सख्त हिदायत थी कि वह हर हाल में 9 बजे तक सो जाएं. युवी बकायदा अभिषेक को फोन करके उनके बारे में पता करते थे. युवराज ने अभिषेक की पार्टी वाली आदत छुड़वाई और हर गलत कदम पर जमकर डांट लगाई.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: ईशान किशन से आगे निकल गया घरेलू क्रिकेट का स्टार, क्या अहमदाबाद में मिलेगा डेब्यू का मौका?
एशिया कप में खूब महफिल लूट रहे अभिषेक
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 5 मैचों में 49 की औसत और 206 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 248 रन ठोके हैं. अभिषेक मैच की पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे हैं. अभिषेक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 37 गेंदों में 75 रनों की आतिशी पारी खेली थी.