TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

टी20 फॉर्मेट के Asia cup में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? हैरान कर देंगे पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़े 

Asia cup 2025: टी20आई एशिया कप के संस्करण में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर चर्चा चल रही है। इस दौरान टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़ा भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि इन 2 में से 1 बार टीम इंडिया ने ट्रॉफी भी अपने नाम की है।

Asia Cup 2025 T20 Format

Asia cup 2025: एसीसी एशिया कप को 2 फॉर्मेट में आयोजित करता है। जिसमें वनडे फॉर्मेट में कई संस्करण खेले जा चुके हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में 2 संस्करण आयोजित हुए हैं। एशिया कप 2025 भी टी20आई फॉर्मेट में ही खेला जाने वाला है। जिसके कारण ही टी20आई एशिया कप के संस्करण में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर चर्चा चल रही है। इस दौरान टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़ा भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि इन 2 में से 1 बार टीम इंडिया ने ट्रॉफी भी अपने नाम की है। 

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड रहा है अच्छा 

टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें से भारतीय टीम को 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि सिर्फ 2 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है।एशिया कप 2016 में पहली बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। जहां पर टीम इंडिया ने 5 मैच खेले थे। इस दौरान सभी मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। जिसके बाद टी20 फॉर्मेट में एशिया कप 2022 में आयोजित हुआ था। जहां पर टीम इंडिया ने लीग स्टेज में 2 मुकाबले जीतकर सुपर 4 में जगह पक्की थी, लेकिन सुपर 4 के 3 मैचों में से 2 मुकाबले भारत हार गया था। जिसके कारण ही फाइनल में जगह नहीं बना पाया था। 

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ हैरान करने वाले हैं आंकड़े 

इन दोनों एशिया कप संस्करणों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 2 बार भारतीय टीम को जीत मिली है, तो वहीं 1 बार हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को हार सुपर 4 स्टेज में साल 2022 में मिली थी, जिसके कारण ही टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर गई थी। इस बार भी एशिया कप दुबई में ही हो रहा है। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पिछली हार भी इसी मैदान पर मिली थी। जिसके कारण ही टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए बेहतर खेल दिखाना होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 1 महीने के बाद किस-किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले  


Topics:

---विज्ञापन---