TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

एशेज की हार के बावजूद ब्रैंडन मैक्कुलम को मिला इस स्टार क्रिकेटर का साथ, बताया- ‘करियर का बेस्ट कोच’

Harry Brook Praised Brendon McCullum: एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड की करारी हार के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट के निशाने पर हैं, लेकिन हैरी ब्रूक के ख्यालात थोड़े अलग नजर आ रहे हैं.

Harry Brook On Brendon McCullum: इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक ने ब्रेंडन मैक्कुलम को अपने करियर में जिन कोचेज के साथ उन्होंने काम किया है, उनमें सबसे अच्छा कोच बताया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 2022 में पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान के अंडर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से शानदार प्रदर्शन किया है, 35 मैचों में 3,130 रन बनाए हैं और उनका औसत 55.89 है, जिसमें 10 शतक शामिल हैं.

हार के बावजूद बेहतरीन फॉर्म

हालांकि इंग्लैंड मौजूदा एशेज सीरीज में 1-3 से पीछे है, ब्रूक लगातार उभरकर सामने आए हैं और ट्रैविस हेड के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. अब तक 5 टेस्ट में नौ पारियों में उन्होंने 310 रन बनाए हैं और उनका औसत 44.28 रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 80.51 रहा.

---विज्ञापन---

सिडनी टेस्ट में भी चमके

ब्रूक ने मौजूदा सिडनी टेस्ट में अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी, पहले दिन के अंत तक 92 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाकर खुद को एक और शतकीय पारी की तरफ बढ़ते हुए दिखाया. युवा बल्लेबाज ने अपनी कामयाबी के लिए मैक्कुलम की कोचिंग स्टाइल को क्रेडिट दिया, बताते हुए कि उनके मार्गदर्शन में मिली स्वतंत्रता और समर्थन ने उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने और हाईएस्ट लेवल पर फलने-फूलने की इजाजत दी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 में इन टॉप 5 स्टार क्रिकेटर्स की खलेगी कमी, फैंस नहीं देख पाएंगे एक्शन

हैरी ब्रूक ने 'टेस्ट मैच स्पेशल' पर बात करते हुए कहा, 'मैं बैज (ब्रेंडन मैक्कुलम) और (बेन) स्टोक्स के साथ खेलकर लुत्फ उठा रहा हूं और ये अब तक मेरे करियर का एक हाइलाइट रहा है. बैज आपको इतना कॉन्फिडेंस देते हैं, वे अब तक के सबसे अच्छे कोच हैं जिनके साथ मैंने काम किया है.'

यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में बॉन्डी बीच के हीरो अहमद अल अहमद का सम्मान, स्टेडियम में तालियों से हुआ स्वागत

'सीरीज की सबसे बेहतरीन पिच'

ब्रूक ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच की भी सतारीफ की और इसे अब तक सीरीज की सबसे अच्छी पिच बताया. पहले दिन, उन्होंने और जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन तक पहुंचा. ब्रुक ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी होने के कारण, इंग्लैंड के पास टेस्ट में जीत की अच्छी संभावना है.


Topics:

---विज्ञापन---