Team India Captain Next Series: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका में मौजूद है। यहां टी20 व वनडे के बाद अब टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे से लौटने के बाद भारत को अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। 11 से 17 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के लिए शुक्रवार को जानकारी मिली थी सूर्यकुमार यादव बाहर हो सकते हैं। वहीं शनिवार को हार्दिक पांड्या को लेकर खबरें आने लगीं कि वह आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। इसके बाद अफगानिस्तान की सीरीज से दोनों का बाहर होना तय माना जा रहा है। अब इसके बाद सवाल यह खड़ा हो गया है कि कौन इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा?
कौन बनेगा कप्तान?
सूर्यकुमार यादव ने पिछली दो सीरीज में टीम इंडिया की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। उसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक साल के गैप के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड सीरीज में कप्तानी की थी।
अब क्या बुमराह को एक बार फिर से कप्तानी करते देखा जा सकता है वो भी एक ऑप्शन हैं। वहीं सोशल मीडिया पर खबरें ऐसी हैं कि केएल राहुल भी इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, राहुल ने भी रोहित और विराट के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। यह दो तगड़े ऑप्शन है।
क्या रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी?
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपने कप्तान के पद से हटा दिया था। हार्दिक को उसके बाद टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन फिर भी ऐसी खबरें थीं कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी के लिए बीसीसीआई की फर्स्ट च्वॉइस हैं। ऐसे में अब यह सवाल है कि रोहित शर्मा क्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में बतौर टी20 कप्तान इस फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। इसलिए यह देखते हुए रोहित शर्मा की अगर वापसी होती है तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से ब्रेक! साउथ अफ्रीका सीरीज से वापस लिया था नामयह भी पढ़ें- ‘लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है…,’ विराट कोहली को लेकर फिर बोले गौतम गंभीर, Video हुआ वायरल