ODI Team Of The Year 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया लेकिन टीम फिर एक बार आईसीसी टाइटल जीतने से चूक गई। मगर इस साल टीम ने आंकड़ों के लिहाज से शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने 2023 में कुल 35 वनडे इंटरनेशल मुकाबले खेले हैं जिसमें से 27 में टीम जीती और 7 में उसे हार मिली है। जबकि इस साल एक वनडे मुकाबला बेनतीजा भी रहा। इसी के हिसाब से साल 2023 के लिए एक खास वनडे टीम चुनी गई है जिसमें छह भारतीय स्टार्स को जगह मिली है।
हार्दिक बाहर, रोहित कप्तान!
हार्दिक पांड्या को जहां भविष्य में व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, वहीं उन्हें इस साल की वनडे टीम में जगह नहीं मिली। आपको बता दें कि इस टीम को बनाया है भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर व क्रिकेट एनालिस्ट आकाश चोपड़ा ने। उन्होंने अपनी इस टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है जबकि पांच अन्य देशों के खिलाड़ी हैं। इस प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल नहीं है, जबकि शमी और सिराज इसका हिस्सा हैं। खास बात यह है कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं है।
कौन है इस प्लेइंग 11 का हिस्सा?
साल 2023 की टॉप 11 वनडे टीम में भारतीय टीम के छह खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली के अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह मिली है। जबकि इस टीम का कप्तान रोहित को ही बनाया गया है। साथ ही भारत के छह खिलाड़ियों के अलावा पांच अन्य देशों के भी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सन और जेराल्ड कोएट्जे को शामिल किया है।