Hardik Pandya MS Dhoni: टीम इंडिया के टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए अपनी टीम के साथ रांची पहुंच गए हैं। पांड्या ने रांची पहुंचकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की। इस दौरान पांड्या ने एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें पांड्या और धोनी 'जय-वीरू' लग रहे हैं।
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच खास कनेक्शन हैं, क्योंकि पांड्या हमेशा कहते आए हैं कि वह क्रिक्रेट में सबसे ज्यादा प्रेरित धोनी से हैं। पांड्या ने एक बार बताया था कि उन्होंने एमएस धोनी को देखकर ही क्रिकेट सीखा था। इसलिए पांड्या और धोनी अच्छे दोस्त माने जाते हैं, दोनों खिलाड़ी अक्सर पार्टी करते हुए भी नजर आ जाते हैं।
औरपढ़िए – ईशान किशन का Idol यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा-मैं उनकी जगह लेना चाहता…देखें video
पांड्या हैं टी-20 के कप्तान
बता दें कि टी-20 विश्वकप के बाद से अब तक जितनी भी टी-20 सीरीज हुई हैं, उसमें हार्दिक पांड्या ने ही कप्तानी की है, ऐसे में पांड्या को भविष्य में टी-20 टीम का कप्तान माना जा रहा है। खास बात यह है कि पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की भी कप्तानी करते हैं, उनकी ही कप्तानी में गुजरात ने पहली बार में ही आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी, ऐसे में पांड्या को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।
इंडिया को खेलनी है तीन मैचों की टी-20 सीरीज
बता दें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है, जबकि अब अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, सीरीज का पहला मुकाबला कल रांची में खेला जाएगा, जबकि बाकि के बचे दो मुकाबले 29 जनवरी को लखनऊ और एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें