नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में लगातार एक ही सवाल उठ रहा है कि हार्दिक पांड्या की मैदान में कब वापसी होगी। लोग लगातार जानने के प्रयास में लगे हुए हैं कि उनका स्वास्थ्य अब कैसा है और वह कब ब्लू टीम के लिए मैदान में उतरेंगे। अगर आपका भी यही सवाल है तो हम इसका जवाब लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर मुफद्दल वोहरा नाम के एक यूजर ने भारतीय ऑलराउंडर को लेकर अहम जानकारी साझा की है। साझा पोस्ट में TOI के अनुसार बताया गया है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो गए थे हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे। इस दौरान उनके टखने में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उनको तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। मौजूदा समय में भी वह अपने इस चोट से उबरने में लगे हुए हैं। यही वजह है 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनकी गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है।
यह भी पढ़ें- ‘वह खिलाड़ियों को बच्चों की तरह मानते हैं’, शोएब अख्तर के दिल में उतर गए पीएम नरेंद्र मोदी
आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हैं पांड्या:
30 वर्षीय पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का अगुवाई करते हैं। उनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी एक बार खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा उनके प्रतिनिधित्व में टीम ने फाइनल तक का भी सफर तय किया है। यहां रोमांचक मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाले सीएसके के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 189 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 150 पारियों में 3649 रन निकले हैं। पांड्या के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 180 पारियों में 174 सफलता प्राप्त की है।