Hardik Pandya: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक नई बात सामने आई है. बड़ौदा और गुजरात के बीच होने वाले मैच को ऑफिशियली अब राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा फैसला लेने को हार्दिक पांड्या के फैंस ने बीसीसीआई को मजबूर कर दिया. बड़ौदा के लिए खेल रहे पांड्या को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा दिलचस्पी और सिक्योरिटी की वजह से बोर्ड ने ये बड़ा फैसला किया है. हालांकि पांड्या के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है.
हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई को किया मजबूर
बोर्ड के इस फैसले को ऑफिशियल्स ने कन्फर्म किया. यह फैसला तब लिया गया जब टीम होटल, प्रैक्टिस नेट और टिकट काउंटर के पास फैंस की बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी. जो आम घरेलू टूर्नामेंट में होने वाली भीड़ से कहीं ज्यादा थी। ऑर्गेनाइजर्स का कहना है कि यह भीड़ पूरी तरह से हार्दिक पांड्या को देखने के एक्साइटमेंट की वजह से है, जिनकी स्टार पावर लगातार भारी संख्या में फैंस को खींच रही है.
---विज्ञापन---
एक सीनियर ऑर्गेनाइजिंग ऑफिसर ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या के लिए जोश अविश्वसनीय है. फैंस की भीड़, पूछताछ और भीड़ की आवाजाही हमारे अंदाजे से कहीं ज्यादा थी. सेफ्टी और मैच के आसान ऑपरेशन पक्का करने के लिए, हमने मैच को राजीव गांधी स्टेडियम में शिफ्ट करने का फैसला किया.’ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम बड़े मैचों और IPL मुकाबलों की मेजबानी के लिए जाना जाता है. यह स्टेडियम मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम और ज्यादा भीड़ को संभालने की कैपेसिटी देता है, जिससे यह इतने बड़े लेवल पर होने वाले दर्शकों के लिए पसंदीदा ऑप्शन बन गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया बल्ले से गर्दा, ‘बिहार के लाल’ ने कर डाली चौके-छक्कों की बरसात
पांड्या को देखने आ रहे हैं फैंस
हैदराबाद में पहले ही IPL मैच के दिनों जैसे नजारे देखने को मिल रहे हैं. फैंस प्रैक्टिस सेशन के बाहर जमा हो रहे हैं, बैनर लिए हुए हैं, टिकट के लिए लाइन में लगे हैं और सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है. यह सब हार्दिक पांड्या को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखने के इंतजार में है. बड़ौदा बनाम गुजरात मैच भारत के सबसे बड़े घरेलू T20 टूर्नामेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा है और अब जगह बदलने के बाद इसमें रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले स्टार खिलाड़ी ने 1 ओवर में जड़े 33 रन, CSK-KKR के बीच हो सकती है बिडिंग वॉर