TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

World Cup 2023: Hardik Pandya श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? सामने आया नया अपडेट

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को विश्व कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

हार्दिक पांड्या।
IND vs SL ODI World Cup 2023: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। वह पिछले 2 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं थे। हालांकि पांड्या की अनुपस्थिति में भी टीम इंडिया की विजय रथ नहीं रुकी है और लगातार 6 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में भारत के लिए सेमीफाइनल की टिकट भी लगभग कन्फर्म हो चुकी है। इस बीच हार्दिक की श्रीलंका के खिलाफ वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

क्या चोट से उबर चुके हैं पांड्या?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई श्रोत ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या चोट से उबर चुके हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह काफी खुशी की खबर है। हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम इंडिया और अधिक मजबूत होगी। बता दें कि पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के दौरान चोट लगी थी। विश्व कप के शुरुआती 4 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें 2 मैचों से बाहर रहना पड़ा। ये भी पढ़ें:-  World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर, क्या सूर्यकुमार लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह?

पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर

श्रेयस अय्यर इस विश्व कप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अय्यर ने अभी तक खेले गए कुल 6 मैचों में सिर्फ 134 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई है। हालांकि वह 2 मैचों में नाबाद भी रहे थे। दूसरी ओर पांड्या के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है, जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सूर्या ने दो मैचो खेले हैं। पहले मैच में सूर्या कोहली के बचाने के कारण खुद आउट हो गए, जबकि दूसरे मुकाबले में 49 रनों की पारी खेली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अगले मैच में भी सूर्या ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया और अय्यर का बल्ला नहीं चल सका, तो पांड्या की वापसी पर श्रेयस अय्यर को ही बाहर जाना पड़ सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---