TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप 2023 में कौन है टीम इंडिया का युवराज सिंह? हरभजन सिंह ने बताया सटीक नाम

ODI World Cup 2023: हरभजन सिंह ने एक बेहद ही मजेदार सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 का युवराज सिंह कौन है।

Yuvraj Singh
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अभियान का अंदाज भारतीय टीम ने शानदार तरीके से किया है। टीम इंडिया को अपने शुरूआती चारो मुकाबलों में जीत मिली है। टीम का पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ धर्मशाला में जारी है। ब्लू टीम यहां भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रोहित एंड कंपनी के उम्दा प्रदर्शन को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज वह जीत का पंजा पूरा कर लेगी।

वर्ल्ड कप 2023 में कौन है टीम इंडिया का युवराज सिंह?

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बेहतरीन सवाल का जवाब दिया है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने 'फैन क्वेरी' में पूछे गए सवाल '‘वर्ल्ड कप 2023 का कौन होगा युवराज?' का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से भारतीय बेड़े में कई क्वालिटी बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। टीम में बुमराह, सिराज और कुलदीप जैसे गेंदबाज हैं। ये अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं।' यह भी पढ़ें- World Cup 2019 में धोनी नहीं, इस वजह से टीम इंडिया को मिली हार, गौतम गंभीर ने बताई इतिहास की सबसे बड़ी गलती भारतीय पूर्व स्पिनर ने आगे बात करते हुए कहा, 'यह बताना काफी मुश्किल है कि वर्ल्ड कप 2023 का कौन युवराज सिंह है। अगर मुझे इसका जवाब देना ही है तो मेरे हिसाब से कोई युवराज सिंह बन सकता है तो वो विराट कोहली हैं।'

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली:

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल पांच* मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 258 रन निकले हैं। किंग कोहली ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

वर्ल्ड कप 2011 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे युवराज:

वर्ल्ड कप 2011 की जीत में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का अहम योगदान था। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के लिए कुल 362 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान वह 15 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे। युवराज को इस उम्दा खेल के लिए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया था।  


Topics:

---विज्ञापन---