Sachin Tendulkar 50th Birthday: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके इस खास दिन पर खेल जगत उन्हें जमकर बधाई दे रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर्स सचिन के साथ बिताए गए पलों को याद कर रहे हैं। क्रिकेटर्स के अलावा आईसीसी, बीसीसीआई व अन्य बोर्ड ने भी उनके लिए शुभकामनाएं भेजी है।
सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 30000 से अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इतने रन बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर अपने करियर में हमेशा देश के लिए खेले और कई बार टीम इंडिया को शानदार पारियां खेलकर मैच जिताया।
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर रवि शास्त्री ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि 'जन्मदिन मुबारक हो, बिग बॉस! जीवन में अर्धशतक, करियर में 100 शतक, आपको एक अद्भुत उत्सव और एक अद्भुत वर्ष की शुभकामनाएं।'
वहीं हर्षा भोगले ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया पर चमकने वाले सूरज थे। और हममें से कुछ सौभाग्यशाली थे कि उनमें से कुछ प्रकाश हम पर चमका। वह वास्तव में एक अच्छी आदत थी।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन-लारा के नाम किया गेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेली गई शानदार पारियों के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है। इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन का रिकॉर्ड शानदार है। उनके और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम पर एक गेट का नामकरण हुआ है।
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने एक खास वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 'वह आया, उसने खेला और उसने 4 पीढ़ियों तक दिलों को जीत लिया!अच्छे दिन हों या बुरे दिन, कोई रन या 100 रन नहीं, उनका सिर हमेशा ऊंचा रहता था और पैर मजबूती से जमीन पर टिके रहते थे।उन्होंने हमें सिखाया कि सही प्रक्रिया का पालन करने से प्रगति होती है!'
बीसीसीआई व आईपीएल की टीमों ने ऐसे किया विश
सचिन तेंदुलकर करियर
1989 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2013 में फेयरवेल मैच खेला था। 24 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हे आज भी तोड़ना मुश्किल नजर आता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला। उन्होंने टेस्ट में 15921 रन बनाए और वनडे में 18426 रन बनाए।