Happy Birthday Rahul Dravid: आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी खास है। एक तो आज भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। दूसरी ओर आज भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को हुआ था। आज भारत के कोच 51 साल के हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि अपने कोच के जन्मदिवस पर उन्हें जीत का उपहार दिया जाए। इस अवसर पर हम आपको द्रविड़ का एक पुराना किस्सा बताने वाले हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर उनपर भड़क गए थे।
ये भी पढ़ें;- IND vs AFG: ‘ये धुआं है, आसमान थोड़ी है’… मैच से पहले ठिठुर रहे खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया Video
भारत पाकिस्तान के बीच मैच का वाकया
राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत कुछ दिया है। उनकी योगदान को भारतीय टीम कभी नहीं भुला सकेगी, लेकिन आज हम उस मैच की बात करेंगे, जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर द्रविड़ पर भड़क उठे थे। सचिन को आमतौर पर गुस्सा करते नहीं देखा जाता था, लेकिन साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में सचिन द्रविड़ पर आग बबूला हो गए थे। दरअसल 29 मार्च 2004 से भारत और पाकिस्तान के बीच मुल्तान टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इसी मैच में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 309 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में जब सचिन 194 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी इस मैच के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी। इसके कारण से सचिन का डबल सेंचुरी नहीं बन सका था।
ये भी पढ़ें:- भारत के 2 स्टार खिलाड़ियों ने बनाया ‘Orry’ का मजाक, KXIP ने खुद शेयर किया पोस्ट
सचिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गुस्सा
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में सचिन तेंदुलकर और राहुल के बीच विवाद शुरू हो गया था। सचिन ने भी इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल को खूब खरी खोटी सुनाई थी। सचिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर द्रविड़ मुझे पहले बता देते कि पारी घोषित करने वाले हैं, तो मैं जल्दी अपना डबल सेंचुरी पूरा कर लेता। उन्होंने बिना बताए पारी घोषित कर दी और मेरा डबल सेंचुरी रह गया। इस कारण से उस दौरान दोनों के बीच खूब विवाद देखने को मिला था।