GG-W vs DC-W: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने रोमांच से भरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 रनों से हराया. गुजरात से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी.
दिल्ली की तरफ से निकी प्रसाद ने 47 रन जड़े, तो स्नेह राणा ने 29 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन सोफी डिवाइन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुजरात को यादगार जीत दिलाई.
---विज्ञापन---
निकी-स्नेह नहीं दिला पाईं दिल्ली को जीत
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शेफाली वर्मा 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, लिजले ली 20 गेदों में महज 11 रन बनाकर चलती बनीं. लौरा वोल्वार्ट और जेमिमा रोड्रिग्स भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. मारिजाने कैप बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं, तो चिनले हेनरी भी 9 रन ही बना सकीं.
---विज्ञापन---
14.3 ओवर में 100 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर दिल्ली की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. निकी और स्नेह ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े. स्नेह 15 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, निकी ने 24 गेंदों में 47 रन जड़े, लेकिन वह आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला पाईं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: प्लेइंग 11 से कटेगा Sanju Samson का पत्ता? खराब फॉर्म पर खुलकर बोले भारतीय कोच
सोफी डिवाइन ने पलटी हारी हुई बाजी
आखिरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 9 रनों की दरकार थी. गुजरात ने गेंद सोफी डिवाइन के हाथों में सौंपी. सोफी कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरी उतरीं. निकी-स्नेह पहली तीन गेंदों में 4 रन ही बना सकीं. इसके बाद अगली बॉल पर सोफी ने स्नेह को पवेलियन की राह दिखा दी.
पांचवीं गेंद पर एक रन आया. मैच की लास्ट गेंद पर जीत के लिए दिल्ली को 4 रनों की दरकार थी और निकी स्ट्राइक पर थीं. हालांकि, निकी बॉल को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठीं और गुजरात रोमांच से भरे मुकाबले को 3 रनों से अपने नाम करने में सफल रही.
मूनी-अनुष्का ने खेली दमदार पारी
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सोफी डिवाइन 10 गेंदों में 13 रन बनाकर चलती बनीं. हालांकि, इसके बाद बेथ मूनी और अनुष्का शर्मा ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. अनुष्का ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में 39 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, बेथ मूनी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
मूनी ने अपनी इस इनिंग के दौरान 7 चौके जमाए. हालांकि, मूनी के आउट होने के बाद गुजरात की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी. श्री चरणी ने कहर बरपाते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.