नई दिल्ली: टेस्ट से लेकर वनडे और टी-20 में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। दुनियाभर की टी-20 लीगों में स्टार बल्लेबाज तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा ग्लोबल टी-20 कनाडा में देखने को मिला। ब्रैंपटन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो मिसिसोगा पैंथर्स के खिलाफ टोरंटो नेशनल्स टीम की ओर से खेलने उतरे।
रिवर्स स्वीप में ठोका छक्का
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुनरो ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि गेंदबाजों का भूत उतार डाला। उन्होंने दे-दनादन चौके-छक्के कूट अपनी टीम को महज 13.2 ओवर में ही जीत दिलाने में मदद की। मुनरो ने इस दौरान कई स्टाइलिश शॉट लगाए, लेकिन उनका 'झाड़ू छक्का' क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।
टॉम कूपर के पहले ही ओवर में मुनरो ने धूम मचा डाली। उन्होंने आते ही दो चौके ठोके फिर तीसरी पर ऐसा छक्का जड़ दिया। मुनरो ने झाड़ू की तरह बल्ले को घुमाया और रिवर्स स्वीप लगाकर गेंद को हवाई यात्रा करा दी। ये छक्का इतना कड़क और करारा था कि गेंदबाज बस देखता ही रह गया।
31 गेंदों में कूटे 67 रन
इसके बाद तो उन्होंने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि गेंद बार-बार हवा में घूमती रही। मुनरो ने 31 गेंदों में 5 चौके-6 छक्के ठोक 216 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 67 रन कूट डाले। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।