Geoffrey Boycott Slam England Coach Brendon McCullum: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही एशेज 2024-25 सीरीज में बेन स्टोक्स की टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की कड़ी आलोचना की है. मैक्कुलम और कप्तान स्टोक्स का इंग्लैंड क्रिकेट पर इम्पैक्ट मानते हुए भी, बॉयकॉट को लगता है कि अग्रेसिव तरीका बंद करने की जरूरत है. द डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में बॉयकॉट ने लिखा, 'हमारे क्रिकेट के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स ने जो किया है, उसके लिए उन्हें बहुत क्रेडिट मिलना चाहिए, लेकिन ये साफ है कि बैजबॉल का समय खत्म हो गया है.'
'कहीं भी गड्ढा खोद रहे हैं दोनों'
बॉयकॉट ने बताया कि बदलाव क्यों जरूरी है और कहा, 'घमंड ने कॉमन सेंस की जगह ले ली है और इसे जारी रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती. स्टोक्स और मैक्कुलम ऐसे लोगों की तरह हैं जो कहीं भी गड्ढा खोद रहे हैं. अगर आप जो कर रहे हैं वो काम नहीं कर रहा है, तो गड्ढा खोदना बंद करें.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर दीप्ति शर्मा, वनडे में इस प्लेयर ने स्मृति मंधाना से छीनी नंबर-1 पोजीशन
---विज्ञापन---
'एक्शन लिया जाना चाहिए'
बॉयकॉट ने ये भी कहा कि कार्रवाई की जानी चाहिए. 'अगले लेवल पर जाने के लिए बदलाव बिल्कुल जरूरी है. मैं क्या करूंगा? कोच बदलूंगा. हम इस जोड़ी से अच्छी-अच्छी बातें सुनकर थक गए हैं, लेकिन वो बेस्ट टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, इसलिए रॉब की, अब आपके लिए खुद को साबित करने का समय है.' उन्होंने कोचिंग के दूसरे ऑप्शन भी सुझाए, 'बहुत से लोग इंग्लैंड के कोच की नौकरी करना चाहेंगे क्योंकि ये बहुत हाई प्रोफाइल है और इसमें बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. जेसन गिलेस्पी ने यॉर्कशायर में बहुत अच्छा काम किया था, या वो एलेक स्टीवर्ट जैसे इंग्लिश कोच को चुन सकते हैं.'
क्या कप्तान पर भी गिर सकती है गाज?
इंग्लैंड पहले ही सीरीज 3-0 से हार चुका है, अभी 2 टेस्ट खेले जाने बाकी हैं. इंग्लैंड पहले 2 मैच 8 विकेट से हार गया, और हालांकि उन्होंने तीसरे टेस्ट में वापसी करने की कोशिश की, फिर भी वो मैच 82 रन से हार गए. बॉयकॉट ने स्टोक्स को यह भी चेतावनी दी कि उन्हें अपनी बैटिंग की सोच बदलनी होगी, या अगर स्टोक्स समझौता नहीं करते हैं तो इंग्लैंड को नए कप्तान के बारे में सोचना चाहिए.