Gautam Gambhir Visited Kamakhya Temple in Guwahati: इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार 25 जनवरी 2026 की सुबह को गुवाहाटी में कामख्या मंदिर के दर्शन किए. गौरतलब है कि इसी दिन शाम को शहर के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. गौरतलब है कि कोच गंभीर ने 16 जनवरी को इंदौर में 'मेन इन ब्लू' और 'ब्लैककैप्स' के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मैच से 2 दिन पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के भी दर्शन किए थे.
आज होगा सीरीज का फैसला?
टीम इंडिया नागपुर और रायपुर के टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीत चुकी है, और इस तरह 5 मैचों की सीरीज में उनकी बढ़त 2-0 की हो गई है, अब तीसरे मैच में सूर्यकुमार की आर्मी 3-0 से अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. इस सीरीज को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है, जो फरवरी में शुरू होने वाला है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- WPL 2026 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स का डबल जंप, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें हुईं मजबूत
---विज्ञापन---
विराट ने भी किए थे बाबा महाकाल के दर्शन
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव 17 जनवरी की सुबह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. दोनों प्लेयर्स ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अलौकिक भस्म आरती में हिस्सा लिया था. इस दौरान विराट कोहली ने मंदिर में माथा टेका और भगवान की भक्ति में लीन नजर आए. किंग कोहली नंदी महाराज की मूर्ति के बगल में बैठकर मंत्रोच्चार सुन रहे थे.
T20 वर्ल्ड कप से पहले ले रहे हैं आशीर्वाद
कोच गौतम गंभीर से लेकर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पिछले काफी वक्त हर शहर में भगवान के दर्शन करने जाते रहे हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि भारत आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खिताब बचाने से पहले मंदिरों की दर्शन कर रहे हैं, ताकि उनकी मन्नत पूरी हो सके.