Gautam Gambhir on Viral Video: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर सोमवार को भारत-नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले के बीच जमकर ट्रोल हो गए। दरअसल, उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह नारे लगा रहे दर्शकों को आपत्तिजनक इशारा करते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में नजर आया कि वह कमेंट्री खत्म करने के बाद स्टेडियम से लौट रहे थे, इतने में दर्शकों ने जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया। कहा जा रहा था कि गंभीर ने कोहली-कोहली के नारों पर ये इशारा किया। हालांकि गंभीर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
सोशल मीडिया में जो दिखाया जाता है, उसमें कुछ भी सच नहीं होता
मीडिया से बातचीत में गंभीर ने कहा- पहली बात तो ये कि सोशल मीडिया में जो दिखाया जाता है, उसमें कुछ भी सच नहीं होता क्योंकि सोशल मीडिया में लोग अपनी तरफ से जो दिखाना चाहते हैं वो दिखाते हैं। जो भी वीडियो वायरल हुआ है, उसकी सच्चाई ये है कि वहां भारत के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे। वह कश्मीर के बारे में भी बात कर रहे थे, तो फिर कोई किसी न किसी तरह से रिएक्ट करेगा। या फिर हंसकर चला जाएगा? इसमें दो या तीन पाकिस्तानी लोग थे जो भारत के खिलाफ बातें कर रहे थे। वे हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोल रहे थे तो ये एक नेचुरल रिएक्शन था। मैं अपने देश के खिलाफ तो कुछ नहीं सुन सकता।
अगर कोई मुझे गाली देगा तो मैं हंसकर नहीं जा सकता। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं। मैं कहना चाहता हूं कि जब आप स्पोर्ट देखने आएं तो अपनी टीम को सपोर्ट करिए। वहां पर राजनीति से संबंधित कुछ करने की जरूरत नहीं है। वहां कश्मीर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है। वहां पर हिंदुस्तान के लोग भी थे और वे अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। अगर आप अपनी टीम को आराम से सपोर्ट करेंगे तो इसमें क्या खराबी है।
सोशल मीडिया पर सबकुछ कैद नहीं होता
गंभीर ने कहा- मैं भारत-पाकिस्तान के दोनों दर्शकों को यही कहना चाहूंगा कि आप अपने देश को सपोर्ट करें। किसी भी खिलाड़ी या उसके देश के बारे में न बोलें। एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि कहा जा रहा है आपने धोनी-धोनी के नारों पर रिएक्ट किया। इस पर गंभीर ने कहा- तभी मैंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है उस पर विश्वास न करें। वहां अपनी मर्जी से चीजें ट्विस्ट की जाती हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर सबकुछ तो कैद नहीं होता।