TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

देश के लिए MS Dhoni ने कुर्बान की अपनी सबसे पर्सनल चीज… जानें Gautam Gambhir ने ऐसा क्यों कहा

Gautam Gambhir Praised Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, जिन्होंने देश को सभी श्रेणियों में ट्रॉफी दिलाई है। उन्होंने 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल का खिताब छक्के मारकर जिताया था। इस छक्के को लोग आज भी भूल नहीं पाते हैं, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर चुके […]

Gautam Gambhir Praised Mahendra Singh Dhoni
Gautam Gambhir Praised Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, जिन्होंने देश को सभी श्रेणियों में ट्रॉफी दिलाई है। उन्होंने 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल का खिताब छक्के मारकर जिताया था। इस छक्के को लोग आज भी भूल नहीं पाते हैं, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी कर चुके पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हमेशा से इस बात का विरोध करते रहे हैं। उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी का सिर्फ एक छक्का ने भारतीय टीम को विश्व कप नहीं जिताया था। हालांकि, इस बार गौतम गंभीर ने धोनी की जमकर तारीफ की है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

गौतम गंभीर ने की धोनी की तारीफ (Gautam Gambhir On Mahendra Singh Dhoni)

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। गंभीर ने इस बात पर जोर दिया कि धोनी की कप्तानी की जिम्मेदारियां अक्सर उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाजी उपलब्धियों पर भारी पड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने कहा, “कप्तानी के कारण धोनी ने वह हासिल नहीं कर सके जो वह एक बल्लेबाज के रूप में हासिल कर सकते थे। उन्होने कहा कि कप्तान के तौर पर कई बार आपको टीम को पहले रखना होता है। अगर धोनी कप्तान नहीं होते, तो वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते थे। मुझे यकीन है कि वह कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। उन्होंने बहुत सारी ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्होंने ट्रॉफियों के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया।''

धोनी ने परंपरा को तोड़ा है

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ''जहां विकेटकीपर ऐतिहासिक रूप से स्टंप के पीछे अपने कौशल और फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं धोनी ने पहले एक मजबूत बल्लेबाज और बाद में एक विकेटकीपर बनकर परंपरा को तोड़ा है।'' यह भी पढ़ेंः एशिया कप जीतकर वतन लौटे Rohit Sharma, फैन्स के साथ खिंचवाई तस्वीरें उन्होंने कहा है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए सौभाग्य की बात है कि एमएस धोनी के रूप में हमें एक ऐसा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिला जो आपको नंबर 7 से मैच जिता सकता है, क्योंकि उसके पास पावर गेम था।''

ईशान को लेकर गंभीर ने क्या कहा?

पूर्व बल्लेबाज ने ईशान किशन को विश्व कप 2023 में खेलने को लेकर कुछ सलाह दी है। उनका मानना है कि ईशान किशन को स्पिनर के खिलाफ उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है।


Topics:

---विज्ञापन---