TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

गौतम गंभीर ने दिखाया बड़ा दिल, पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मुश्किल हालात में की मदद

नई दिल्ली: भारत के पूर्व लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने अपनी बीमार सास की समय पर मदद करने के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया है। राहुल ने सोशल मीडिया पर विस्तार से बताया कि कैसे गंभीर से संपर्क करने के तुरंत बाद उन्होंने मदद की पेशकश की। राहुल […]

Gautam Gambhir Rahul Sharma Cricketer
नई दिल्ली: भारत के पूर्व लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने अपनी बीमार सास की समय पर मदद करने के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया है। राहुल ने सोशल मीडिया पर विस्तार से बताया कि कैसे गंभीर से संपर्क करने के तुरंत बाद उन्होंने मदद की पेशकश की। राहुल शर्मा ने कहा कि ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी सास की हालत गंभीर थी।

राहुल शर्मा ने जताया आभार 

उन्होंने ट्विटर पर कहा- पिछला महीना बहुत मुश्किल था, मेरी सास को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उनकी हालत गंभीर थी। गौतम गंभीर पाजी और उनके पीए गौरव अरोड़ा का शुक्रिया, जिन्होंने इतनी मुश्किल घड़ी में मेरी मदद की। उन्होंने थोड़े समय में बेहतरीन न्यूरोलॉजिस्ट और अस्पताल मुहैया कराया। सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। राहुल शर्मा ने अपनी सास की सर्जरी से उबरने की तस्वीरें भी साझा कीं। और पढ़िए – IPL 2023: कोहली-गंभीर मामले पर युवराज सिंह ने किया रिएक्ट, ट्वीट कर लिखी ये बात और पढ़िए – IPL 2023: कोहली-गौतम विवाद पर ‘गंभीर’ हुए वीरेंद्र सहवाग, अपने बच्चों का जिक्र करते हुए कही बड़ी बात

4 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं राहुल शर्मा

अगस्त 2022 में सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास लेने वाले राहुल ने 2011 और 2012 के बीच भारत के लिए 4 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले। पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वारियर्स इंडिया और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले। वहीं गौतम गंभीर की बात करें तो वह आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नजर आ रहे हैं। एलएसजी अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में है क्योंकि वे 11 मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---