G Kamilini WPL 2026: मुंबई इंडियंस को महिला प्रीमियर लीग 2026 के बीच सीजन में बड़ा झटका लगा है. टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. कमलिनी की जगह पर मुंबई के खेमे में वैष्णवी शर्मा की एंट्री हुई है.
वैष्णवी को हाल ही में भारतीय टीम का बुलावा भी आया था. इसके साथ ही वह साल 2025 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही थीं. मुंबई ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत नसीब हुई, जबकि 3 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
---विज्ञापन---
मुंबई को लगा बड़ा झटका
डब्ल्यूपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा रहीं जी कमलिनी इंजरी की वजह से अब इस सीजन बल्ले से रंग जमाती हुई दिखाई नहीं देंगी. कमलिनी के टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है. कमलिनी की जगह पर एमाई के खेमे में युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा की एंट्री हुई है. मध्य प्रदेश की रहने वालीं वैष्णवी का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू सीरीज में कमाल का रहा था. यही वजह है कि मुंबई ने उन पर भरोसा दिखाया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ‘हाय-हाय’ के नारों पर विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मच गई ‘सनसनी’!
कैसा रहा है मुंबई का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन महिला प्रीमियर लीग 2026 में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से हरमनप्रीत की सेना को 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, सिर्फ 2 ही मैचों में टीम को जीत नसीब हो सकी है.
आखिरी मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई को 7 विकेट से धूल चटाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 161 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. हालांकि, यूपी की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया था.