Pakistan Cricket Team : विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से टीम और बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिले है। जहां टीम को नया कप्तान और बोर्ड को नया चीफ सेलेक्टर मिला है। तो वहीं टीम को नए गेंदबाजी कोच भी मिले है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए नए स्पिन गेंदबाजी कोच और तेज गेंदबाजी कोच की नियुक्ति की है। पाक क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उमर गुल और सईद अजमल क्रमशः तेज गेंदबाजी कोच और स्पिन-गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें:- हारिस रऊफ को मिली वॉर्निंग, पाक क्रिकेट में मचा नया बवाल, मुख्य चयनकर्ता की नहीं मानी बात तो पत्ता कटना तय
गुल और अजमल के पास काफी अनुभव
बता दें, गुल और अजमल के पास पूर्व कोचिंग अनुभव के साथ पाकिस्तान के लिए खेलने का काफी अनुभव है। बता अगर उमर गुल की करें तो इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 237 मैच खेले। इस दौरान सभी प्रारूपों में उमर गुल ने 427 विकेट अपने नाम किए। बता दें, विश्व कप 2023 से पहले गुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया। उन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया था।
अजमल ने अपने खेल करियर के दौरान अपनी स्पिन से कहर बरपाया और 212 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 447 विकेट लिए। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य किया। पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई बड़ी जिम्मेदारी के बाद गुल ने कहा "मुझे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होने की खुशी है और पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान करने का अवसर दिए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
वहीं अजमल भी अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित थे। इसको लेकर अजमल “मैं पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ द्वारा स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए वास्तव में सम्मानित और आभारी हूं। मुझे पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के भीतर स्पिन गेंदबाजी प्रतिभा के विकास में योगदान देने में खुशी हो रही है।"